इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी है। हालांकि, चौथे मैच से पहले इंग्लैंड की राह से एक बड़ा रोड़ा हट गया है, जिन्होंने इंग्लिश टीम को काफी परेशान किया है।टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनको बीसीसीआई ने आराम दिया है। ऐसे में ये इंग्लैंड की टीम के लिए बूस्ट होगा कि वे रांची में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि बुमराह ने इंग्लैंड को करीब डेढ़ दर्जन झटके दिए हैं।दरअसल, वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रेक दिया गया है। वे धर्मशाला में टीम के साथ जुड़ेंगे और ये इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने तीन मैचों में इंग्लैंड के 17 विकेट निकाले हैं। बुमराह का औसत इस सीरीज में अब तक 13.64 का रहा है। उन्होंने 80.5 ओवर तीन मैचों में फेंके हैं। ये किसी भी पेसर के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर हैं।इंग्लैंड की टीम को उम्मीद नहीं थी कि जसप्रीत बुमराह तीन मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे, क्योंकि भारत में स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा से उम्मीद की जा रही थी कि वे इंग्लैंड को परेशान करेंगे, लेकिन बुमराह ने दमदार गेंदबाजी और अपने स्किल्स से बैजबॉल को परास्त किया। हालांकि, अब इंग्लैंड को बुमराह की चुनौती नहीं मिलेगी तो क्या रांची में टेस्ट सीरीज बराबर हो जाएगी?
ये भी केएल राहुल चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा एक और मौका
रांची में स्पिनर्स को मदद मिलती है और वहां इस बार ऐसा होता है तो भारत के स्पिनर सीरीज की स्कोरलाइन को 3-1 कर सकते हैं, लेकिन अगर पेसर्स को मदद मिलती है तो फिर इंग्लैंड की टीम हावी हो सकती है, क्योंकि उनके पास अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वहीं, भारतीय टीम के पास सिर्फ मोहम्मद सिराज ही ऐसे हैं, जिनको टेस्ट क्रिकेट का थोड़ा बहुत अनुभव है। दूसरे तेज गेंदबाज भारत के लिए मुकेश कुमार होंगे, जिन्होंने अभी उतना अनुभव नहीं है।