राजधानी दिल्ली हांफ रही है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। दिल्लीवालों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पलूशन की मार झेल रही दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस ऐक्शन प्लान (GRAP) के चारों चरण लागू कर दिए गए हैं। ऐसे में गुरुवार को दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष कार्य बल (STF) का गठन किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि STF का क्या काम होगा।
पलूशन को रोकने के लिए STF का गठन
गोपाल राय ने कहा, ‘अभी जो स्थिति दिख रही है उससे यह संभावना बन रही है कि अगले दो-तीन दिनों तक एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रहने वाला है। अगले दो दिनों तक हवा की स्पीड कम रहेगी। ऐसे में प्रदूषण की स्थिति ‘बहुत खराब’ बनी रहेगी। इसे देखते हुए हमने आज एक 6 सदस्यीय विशेष कार्य बल (STF) का गठन किया है।’
क्या होगा STF का काम?
गौरतलब है कि दिल्ली में GRAP के चारों चरण के नियम लागू हैं। इसके तहत दिल्लीवालों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। गोपाल राय ने STF के गठन का ऐलान करते हुए कहा, ‘जो GRAP के नियम हैं उनको जमीनी स्तर पर लागू करने और नियमों पर निगरानी को और तेज करने के लिए STF का गठन किया गया है।’
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने आगे बताया, ‘जो 6 सदस्यीय STF का गठन किया गया है इसकी जिम्मेदारी है कि रोजाना सभी विभागों को सुबह और शाम ये रिपोर्ट देंगे। अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो उसका ये समाधान करेंगे और रोजाना सरकार को भी रिपोर्ट देंगे।’
क्या अब बढ़ जाएगी लोगों पर सख्ती?
दिनोंदिन ‘जहरीली’ होती जा रही हवा और बढ़ते पलूशन के चलते दिल्ली में GRAP के चारों चरण तक के सारे नियम पहले से ही लागू हैं। गुरुवार को STF के गठन के साथ दिल्लीवालों पर कोई अतिरिक्त पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं। यानी जो नियम पहले से लागू हैं उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन उन नियमों पर निगरानी रखने के लिए और उनके सख्ती से पालन के लिए अब STF का गठन किया गया है।