आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए उन्हें 2 नवंबर को बुलाया गया है।
‘आप’ ने आशंका जाहिर की है कि केजरीवाल को मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तरह गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यदि ‘आप’ की आशंका सच साबित हुई तो दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी। अब पार्टी की ओर से इसका भी जवाब आ गया है। केजरीवाल के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सरकार जेल से ही चलेगी।
केजरीवाल को समन किए जाने की सूचना आने के बाद से ‘आप’ नेता भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका भी जाहिर की जा रही है। इस बीच, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सरकार को लेकर आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि सरकार जेल से भी दिल्ली की जनता के लिए काम करती रहेगी।
भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने यह कहा कि भाजपा मानती है कि आप के नेताओं को जेल भेज देंगे तो सरकार कैसे चलेगी, पार्टी कैसे चलेगी। मेरा यह कहना है कि अगर सबको जेल भेज देंगे तो पार्टी और सरकार जेल से चलेगी। हम लोग तो वो लोग हैं जिन्होंने रामलीला मैदान के संघर्ष से शुरुआत की। पार्टी जब तक सत्ता में रही संघर्षरत रही। वह संघर्ष दोबारा करेंगे, सड़कों से करेंगे, जेल से करेंगे। लेकिन दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य देते रहेंगे।’
आतिशी ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘2 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को ईडी ने समन किया है। हर तरफ से खबर आ रही है कि 2 नवंबर को ईडी उनको भी अरेस्ट करके जेल में डाल देगी। आज भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक झूठे केस बनाकर आप के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है। केजरीवाल जी को 2 नवंबर को इसलिए नहीं गिरफ्तार किया जाएगा कि उनके खिलाफ कोई केस है, कोई सबूत है, इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।’