छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। राज्य में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होने हैं। सूबे में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 85 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस जल्द ही लिस्ट जारी कर सकती है। ऐसे में सूत्रों से यह पता चला है कि कांग्रेस आगामी चुनाव में अपने 20-25 विधायकों का टिकट काट सकती है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है और विधानसभा में पार्टी के कुल 71 विधायक हैं।
क्यों काटा जाएगा टिकट?
टीओआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस अपने मौजूदा विधायकों में से 20-25 विधायकों का टिकट काट सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी ने चुनाव संबधी सर्वे किया था जिसमें इन विधायकों की रिपोर्ट अच्छी नहीं आई है। हालांकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इतने विधायकों का टिकट काटना पार्टी के लिए आसान नहीं होगा। इससे पार्टी पर बुरा असर भी पड़ सकता है।
CM बघेल के करीबियों को फायदा?
सूत्रों के मुताबिक, टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कई सर्वे किया था। इन सर्वे में 71 में से 25 विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी अगर उन्हें दोबारा टिकट दिया गया तो उस सीट पर कांग्रेस को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे लेकर आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल के साथ बैठक भी की थी। सीएम बघेल ने तब आलाकमान से कहा कि जो भी पार्टी के लिए फायदेमंद होगा उससे वो सहमत होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, टिकट कटने वाले विधायकों में जो सीएम बघेल के करीबी हैं उन्हें एक फायदा मिल सकता है। सीएम बघेल अपने करीबियों को टिकट न देने के खिलाफ हो सकते हैं। ऐसे में बघेल के करीबियों का टिकट नहीं काटा जा सकता है। हालांकि अभी तक कांग्रेस ने एक भी लिस्ट नहीं जारी किया है। वहीं भाजपा ने 85 सीटों पर अपने कैंडिडेट को उतार दिया है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में ओबीसी कार्ड चला है। भगवा दल ने अब तक 29 ओबीसी नेताओं को चुनावी समर में उतारा है।
रविवार को कांग्रेस जारी करेगी पहली लिस्ट
सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी की जाएगी। बघेल ने कहा, ‘नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव कल से शुरू होने जा रहा है। मैं सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। कल हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या सभी 90 उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को की जाएगी तब उन्होंने कहा, ‘नहीं, यह पहली सूची होगी। दूसरे चरण के लिए एक और सूची बाद में जारी की जाएगी।’