भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया।
शुरुआती दो मैचों कई धाकड़ खिलाड़ियों आराम दिया गया है। पहले दो वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। रविंद्र जडेजा इस दौरान उपकप्तान होंगे। रोहित तीसरे वनडे में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दिग्गज स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी हो गई है। स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की यह आखिरी सीरीज है, जो दोनों के लिए ड्रेस रिहर्सल होगी।
शुरुआती दो वनडे में रोहित के अलावा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। यह सभी तीसरे वनडे में खेलेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, भारत के लिए राहत की बात यह है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आगामी सीरीज में खेलेंगे। अय्यर एशिया कप 2023 में सिर्फ दो मैचों में मैदान पर उतर सके थे। इसके बाद, अय्यर पीठ में जकड़न के कारण अन्य मैचों में नहीं खेले। वहीं, अक्षर पटेल जांघ की मांसपेशी में खिंचाव की वजह से एशिया कप फाइनल में नहीं खेले थे। लेकिन वह तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस मैच में अक्षर का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
गौरतलब है कि अश्विन करीब 20 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था। अश्विन भारत के लिए 113 वनडे मैचो में 151 विकेट ले चुके हैं। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अश्विन ने 100 से ज्यादा वनडे और टेस्ट खेले हैं। अगर वह हमारे लिए विकल्प हैं तो उन्हें होना चाहिए। हो सकता है कि उन्होंने काफी समय से यह प्रारूप नहीं खेला लेकिन उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
भारत ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से धूल चटाकर एशिया कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस सीरीज में कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क जैसे धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेले थे लेकिन यह सभी भारत के विरुद्ध सीरीज में नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया पहले ही भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर चुका है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 22 सितंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 27 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच का आयोजन सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।
भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट।