हिंदू धर्म में सावन माह में कई सारे पर्व त्योहार पड़ते हैं जिसमें नाग पंचमी भी एक हैं जो कि बेहद ही खास मानी जाती हैं। नाग पंचमी के पावन दिन पर भगवान शिव के साथ साथ नाग देवता की भी पूजा का विधान होता हैं।
इस दिन लोग उपवास आदि रखते हुए नाग देवता की पूजा करते हैं माना जाता हैं कि नाग देवता की पूजा करने से जीवन में धन समृद्धि की मिलती हैं और सर्पदंश का खतरा भी टल जाता हैं लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें भूलकर भी नाग पंचमी के दिन नहीं करने चाहिए वरना जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
नाग पंचमी पर ना करें ये काम-
आपको बता दें कि इस साल नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन नाग देवता की पूजा आराधना उत्तम फल प्रदान करती हैं लेकिन इस दिन भूलकर भी नुकीली और धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ना ही इस दिन सुई धागे का प्रयोग करना चाहिए ऐसा करने से कष्टों का सामना करना पड़ सकता हैं इसके अलावा नाग पंचमी के दिन चावल खाना भी वर्जित माना गया हैं।
इसके अलावा नाग पंचमी पर लोहे का तवा और लोहे की कढ़ाई का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कई ऐसी जगह भी हैं जहां नाग पंचमी के दिन चूल्हा नहीं जलता हैं इस दिन लोग बासी भोजन ही ग्रहण करते हैं। अपशब्दों का प्रयोग वैसे तो किसी भी दिन अच्छा नहीं माना जाता हैं लेकिन नाग पंचमी पर अगर ऐसा कोई करता हैं तो उसे दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता हैं। इस दिन भूमि की खुदाई या खेतों में काम भी नहीं करना चाहिए जिससे सपों के बिलों को कोई नुकसान ना हो।