आजादी का जश्न मनाने के लोगों के अलग-अलग तरीके हैं. कोई पारंपरिक खाना बनाकर बांटता है तो कोई पारंपरिक वेशभूषा में देश का परिचय देता है। अगर आपको मेकअप पसंद है और आप इस साल अपने इंडिपेंडेंस डे लुक में तिरंगे को शामिल करना चाहती हैं तो आप यह काम बेहद आसानी से कर सकती हैं।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने तीन रंगों वाले लुक को कैसे मैच कर सकती हैं और आजादी का जश्न मना सकती हैं।
तिरंगे के नाम पर ऐसे बनाएं अपना लुक
चेहरे पर बनाएं मैप
इन दिनों 3डी मेकअप का बहुत चलन है। ऐसे में आप अपने चेहरे पर भारत का नक्शा बनाकर उसे केसरिया, हरा और सफेद रंग से भर सकते हैं। अगर आप इसे ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो चमकदार या चमकीला मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।
खास है आई मेकअप
अगर आप इस मौके पर अपने आंखों के मेकअप को खास बनाना चाहती हैं तो इन तीन रंगों में अच्छी क्वालिटी की आईलाइनर पेंसिल खरीदें। अब ऊपरी पलक को केसर शैडो और पेंसिल की मदद से भरें। अब निचली पलक पर हरे रंग का प्रयोग करें। अब सफेद आईलाइनर की मदद से लाइन बनाएं। अब अच्छे से मिला लें. आपका तिरंगे वाला मेकअप तैयार है
नाखून करें पेंट
आप अपने नाखूनों को तिरंगे के रंग में रंग सकते हैं और आजादी का जश्न मना सकते हैं। अगर आपके नाखून लंबे नहीं हैं तो उन्हें अलग-अलग नाखूनों से मैच करते हुए केसरिया, हरे और सफेद रंग से रंगें। इसके साथ आप तिरंगे रंग के कंगन भी पहन सकती हैं।
पहनावा बनाएं स्पेशल
अगर आप तिरंगे थीम में मेकअप कर रही हैं तो प्लेन सफेद या हरे या केसरिया साड़ी के साथ जाना सबसे अच्छा रहेगा। इस तरह आपका लुक बेहद क्रिएटिव और सोबर लगेगा. साथ ही सफेद सलवार कमीज के साथ तिरंगे रंग का दुपट्टा ट्राई करें।