सनातन धर्म में ग्रहण काल को अहम घटना के तौर पर देखा जाता हैं जिसका प्रभाव हर राशि पर अलग अलग होता हैं। चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों के शुभ अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर असर डालते हैं साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लग चुका हैं और इस साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगने जा रहा हैं।
जो कि भारत में दिखाई नहीं देगा। ग्रहण काल के समय कुछ कार्यों को करने की मनाही होती हैं लेकिन कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें अगर सूर्य ग्रहण के दौरान किया जाए तो जीवन में आने वाली सभी परेशानियां हल हो जाती हैं और जल्द फल की प्राप्ति होती हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान किन उपायों को करना लाभकारी होगा।
सूर्य ग्रहण के दौरान करें ये काम-
ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना उत्तम माना जाता हैं कहते हैं कि इस दोरान अगर इस स्तोत्र का सच्चे मन से पाठ किया जाए तो जीवन में आने वाली धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं और लक्ष्मी कृपा से कर्ज से भी मुक्ति मिलती हैं वही इसके अलावा सूर्य ग्रहण से पहले गुड़, चना, तिल और गेहूं खरीदकर घर लाएं। फिर ग्रहण के समाप्त होने के बाद इसका दान गरीबों व जरूरतमंदों को करें।
ऐसा करने से राहु केतु के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते हैं और करियर व कारोबार में तरक्की मिलती हैं साथ ही समाज में भी मान सम्मान बढ़ता हैं। वही सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के बाद अगर घर में श्रीयंत्र स्थापित किया जाए तो शुभ फल मिलता हैं साथ ही लक्ष्मी कृपा से सुख शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं। ग्रहण काल के समाप्त होने के बाद शमी का पौधा लगाना भी उत्तम माना जाता हैं ऐसा करने से बिजनेस में आने वाली अड़चने दूर हो जाती हैं।