मॉनसून में स्किन काफी चिपचिपी और ऑयली हो जाती है। क्योंकि इस मौसम बढ़ती उमस की वजह से स्किन से एक्सेस ऑयल निकलने लगता है। इस वजह से मॉनसून के सीज़न में चेहरे पर डलनेस, एक्ने, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, इचिंग, रैशेज़ और यहां तक कि इंफेक्शन का भी खतरा बना रहता है।
क्योंकि बारिश के पानी से टच में आने से स्किन को नुकसान होता ही है। इसीलिए इस मौसम स्किन को केमिकल्स को बचाने के साथ-साथ फेस पैस या फेस मास्क से उसे प्रोटेक्ट करना भी जरूरी है।
यहां आपको 6 फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप मॉनसून के सीज़न में अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। लेकिन इससे पहले जानिए कुछ होममेड फेस पैक्स के बारे में भी।
1. मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जब और एलोवेरा जैल
iStock
इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच एलोवेरा जैल लें। तीनों को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को 20 मिनट लगाने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। इसे फेस पैक से आपकी स्किन में मौजूद एक्सेस ऑयल और डर्ट हट जाएगा, जिससे आपको मिलेगा क्लीयर और नॉन स्टिकी स्किन।
2. नींबू और शहद
आधे नींबू के रस में 2 चम्मच शहद मिलाएं और इस मिक्चर को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट रखने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस होगा और स्किन को अंदर से ग्लो मिलेगा।
3. एलोवेरा जैल और विटामिन सी कैप्सूल्स
Freepik
अगर आपकी स्किन ड्राय है और मॉनसून के सीज़न में टी जोन ऑयली हो जाता है। तो ये फेस पैक आपके लिए ही है, इसे बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा और 1 विटामिन सी कैप्सूल्स की मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे भी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है।
अगर आपके पास घर में इस फेस पैक्स को बनाने का समय नहीं है और कुछ मार्केट से कुछ अच्छे फेस पैक्स की तलाश में हैं तो यहां 3 फेस पैक्स के ऑप्शन भी बताए जा रहे हैं।
1. कलरबार का को-अर्थ विटामिन सी फेस मास्क (Colorbar Co-earth Vitamin C Face Mask)
Coearth.co.in
विटामिन सी से भरपूर ये फेस पैक सन डैमेज और फ्री रेडिकल्स से स्किन को प्रोटेक्ट करता है। इसके अलावा स्किन की इलास्टिसिटी इंप्रूव कर एजिंग स्पॉट्स को भी लाइट करता है। इसे लगाने का तरीका भी एक जैसा ही है, पहले स्किन को क्लीन करें। 1 टेबलस्पून या फिर जरुरत के मुताबिक ये फेस मास्क लेकर अपने चेहरे और नेक पर लगाएं। 15 मिनट बाद जेंटली रब करते हुए गुनगुने पानी से चेहरे और गर्दन को साफ कर लें।
यहां से खरीदें
2. कुमकुमादी उबटन फेस मास्क फॉर ग्लोइंस स्किन (Kumkumadi Ubtan Face Mask for Glowing Skin)
astaberry.com
चेहरे से एक्ने और पिंपल्स मास्क को कम कर स्किन को ग्लोइंग बनाने लिए परफेक्ट है ये फेस मास्क। क्योंकि ये डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को रिड्यूस करता है। स्किन को क्लीन कर इस फेस मास्क की लेयर को अपने चेहरे और नेक पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को धो लें। इसके बाद लाइट जैल बेस्ट मॉइश्चराइज़र लगाना ना भूलें।
यहां से खरीदें
3. ममाअर्थ मुल्तानी मिट्टी फेस (Mamaearth Multani Mitti Face Pack)
Amazon
मुल्तानी मिट्टी से बना ये फेस पैक एक्सेस ऑयल को कंट्रोल कर एक्नेज़ को दूर करने में मदद करता है। इसी के साथ स्किन को भी हाइड्रेट करता है। इसे भी अप्लाई करने का सेम प्रोसेस है। पहले स्किन को फेस वॉश से क्लीन करें, फिर इस चेहरे और नेक पर इसे अप्लाई करें। 10 से 15 मिनट लगे रहने के बाद चेहरे को धो लें।
यहां से खरीदें
प्रो टिप – फेस पैक या मास्क से बेहतर रिज़ल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।