लंबे घने बाल हर लड़की की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. लड़कियां अक्सर अपने बालों को लेकर काफी पजेसिव होती हैं. बढ़ते पॉल्युशन और खराब लाइफस्टाइल व खान-पान का असर बालों की ग्रोथ को भी प्रभावित करता है.
कई बार मौसम बदलने पर भी हेयर फॉल की समस्या देखी जाती है. अपनी लाइफ स्टाइल को सुधारने के साथ ही हेयर फॉल रोकने के लिए होम रेमेडीज काफी कारगर मानी जाती हैं.
झड़ते बालों से परेशान होकर अक्सर लोग ट्रीटमेंट का सहारा लेने के साथ ही महंगे प्रोडक्ट्स भी लगाते हैं. हालांकि कई बार इसके बाद भी मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है. दालचीनी को हेयर ग्रोथ के लिए काफी कारगर माना गया है. दरअसल दालचीनी में प्रोसायनिडिन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है. कुछ रिसर्च में माना गया है कि ये कंपाउंड बालों की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करता है. वहीं दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिन्हें ब्लड सर्कुलेशन के लिए अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते हैं दालचीनी को हेयर फॉल रोकने और बालों को घना बनाने के लिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल.
बालों को मजबूती देकर घना बनाएगा दालचीनी का हेयर मास्क
बालों को घना और लंबा बनाने के लिए दालचीनी का हेयर मास्क आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है. पैक बनाने के लिए दो चम्मच दालचीनी का महीन पाउडर, दो चम्मच ऑलिव ऑयल और दो चम्मच शहद ले लें. अगर आप चाहें तो इसमें एक अंडा भी मिला सकती हैं.
इस तरह से बनाएं दालचीनी का हेयर मास्क
दालचीनी पाउडर, शहद, ऑलिव ऑयल और अंडा को एक बाउल में अच्छे से मिक्स करें और इसके मास्क जैसा तैयार कर लें. मास्क को लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट कर लें. इसके बाद दालचीनी मास्क को स्कैल्प से लेकर सिरों तक लगाएं. इस मास्क को तकरीबन 30 मिनट तक लगा रहने दें और हल्के गर्म पानी से बाल धो दें. दालचीनी मास्क को हटाने के बाद अपने बालों के हिसाब से कोई अच्छा कंडीशनर लगाएं. आप इस पैक को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं.