सावन का माह आते ही भगवान शिव के पूजन का समय भी आरंभ हो जाता है. प्रत्येक सावन शिव भक्तों के लिए भक्ति का अत्यंत ही उत्तम समय होता है. सावन के माह में सोमवार का समय शिव पूजन के लिए बहुत शुभ होता है.
इस माह के दौरान चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज सभी के हृदय में झंकृत होती है.
सारा माहौल भी शिवमय हो जाता है, सावन के पवित्र महीने में कावड़ यात्रा एक बेहद विशेष समय माना जाता है. सावन में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है. इस साल भी कांवड़ यात्रा का महत्व बहुत अधिक रहने वाला है.
कांवड का होगा विशेष महत्व
इस साल 2023 में सावन एक नहीं बल्कि दो महीने का होगा क्योंकि यह समय अधिकमास का समय होगा इस कारण से ये समय महत्वपूर्ण रहने वाला है. सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. भक्तों की यात्रा का आरंभ 4 जुलाई से हो जाएगा. इस साल सावन के दो महीने होने के कारण कावड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. सभी को भगवान शिव की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए अधिक समय भी मिलेगा. गंगा से कावंड लाने और भगवान को प्रसन्न करने का बहुत समय प्राप्त होगा.
कांवड सोमवार समय
कांवड यात्रा का हर दिन बहुत ही शुभ होता है. इसके हर दिन भक्ति और पूजा का रंग सभी के जीवन को सकारात्मकता से भर देने वाला होता है. कांवड यात्रा में भगवान शिव के भजनों एवं मंत्रों का पाठ करना तथा धार्मिक अनुष्ठान करना मनोकूल फलों को प्रदान करने वाला होता है.
04 जुलाई, 2023, मंगलवार
प्रथम श्रावण सोमवार व्रत
10 जुलाई, 2023, सोमवार
प्रथम श्रावण सोमवार व्रत
17 जुलाई, 2023, सोमवार
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत
श्रावण अधिक मास प्रारम्भ
18 जुलाई, 2023, मंगलवार
श्रावण अधिक मास प्रारम्भ
श्रावण अधिक प्रथम सोमवार व्रत
24 जुलाई, 2023, सोमवार
श्रावण अधिक प्रथम सोमवार व्रत
श्रावण अधिक द्वितीय सोमवार व्रत
31 जुलाई, 2023, सोमवार
श्रावण अधिक द्वितीय सोमवार व्रत
श्रावण अधिक तृतीय सोमवार व्रत
07 अगस्त, 2023, सोमवार
श्रावण अधिक तृतीय सोमवार व्रत
श्रावण अधिक चतुर्थ सोमवार व्रत
14 अगस्त, 2023, सोमवार
श्रावण अधिक चतुर्थ सोमवार व्रत
श्रावण अधिक मास समाप्त
16 अगस्त, 2023, बुधवार
श्रावण अधिक मास समाप्त
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत
21 अगस्त, 2023, सोमवार
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत
28 अगस्त, 2023, सोमवार
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत
श्रावण समाप्त
31 अगस्त, 2023, बृहस्पतिवार