हिंदू पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 19 जून को वृष राशि में अस्त हो जाएंगे. इसका कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा, ऐसी राशियां जिन पर इस समय अशुभ प्रभाव पड़ सकता है उन्हें इस अवधि में सतर्क रहने की जरूरत है.
आइये जानते हैं वे राशियां कौन सी हैं, जिन्हें बुध अस्त की अवधि में अलर्ट रहने की जरूरत है.
वृषभ राशि
बुध 19 जून को वृष राशि में ही अस्त होंगे, इसलिए सबसे अधिक प्रभाव इसी राशि पर पड़ेगा. इसके वृष राशि के जातकों पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है. इस समय वृष राशि के जातकों के हाथ से पदोन्नति के मौके फिसल सकते हैं और परिवार में कलह से टेंशन हो सकती है. खर्च बढ़ने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है. इससे परेशान रहेंगे. इस समय धैर्य और शांति से काम करने की आवश्यकता है, वरना दिक्कत और बढ़ेगी.
कर्क राशि
बुध अस्त का कर्क राशि के जातकों पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा. इसलिए इस राशि के जातक को सतर्क रहने की जरूरत है. आय के क्षेत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है, जो टेंशन बढ़ाएगा. इस दौरान धन हानि के भी संकेत सितारे कर रहे हैं. व्यापार क्षेत्र में नुकसान चिंता में डाल सकता है। इस समय नए निवेश से बचने में ही भलाई है। बुध अस्त के कारण परिवार में वाद-विवाद की स्थिति भी बनेगी.
सिंह राशि
बुध अस्त से सिंह राशि के जातकों को भी कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ सकती है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ नहीं मिलेगा, जिससे आपका कामकाज प्रभावित होगा. इस समय किसी काम के लिए अधिक परिश्रम की जरूरत पड़ेगी, उच्च अधिकारियों की भी नजर टेढ़ी हो सकती है। बुध अस्त के दौरान उधार देने से बचें और स्वास्थ्य का खयाल रखें.