सनातन धर्म में पवनपुत्र हनुमान को प्रभु श्रीराम का परम भक्त माना जाता हैं और दुनिया भर में बजरंगबली के भक्तों की कमी नहीं हैं। सप्ताह में मंगलवार का दिन हनुमान पूजा को समर्पित होता हैं और इस दिन भक्त प्रभु की भक्ति में लीन रहते हैं मान्यता है कि हनुमान भक्ति करने वालो के जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं आता हैं और अगर कोई दुख आता हैं तो श्रीराम भक्त उसे खुद ही दूर कर देते हैं हिंदू धर्म को मानने वाले अधिकतर लोग घर के पूजन स्थल पर कई देवी देवताओं की प्रतिमा को रखती हैं जिनमें हनुमान जी की भी मूर्ति शामिल हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की प्रतिमा को अगर घर की सही दिशा और स्थान पर रख दिया जाए तो भगवान की सदा कृपा परिवार पर बनी रहती हैं साथ ही साथ घर में धन वैभव की बरसात होने लगती हैं तो आज हम आपको वास्तु अनुसार हनुमान मूर्ति रखने की सही दिशा और स्थान के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में हनुमान जी की मूर्ति को गलती से भी शयनकक्ष में नहीं रखना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है तो इससे घर में वास्तुदोष पैदा हो सकता हैं प्रभु की मूर्ति या तस्वीर को आप घर की दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं इस दिशा को भगवान हनुमान की प्रतिमा के लिए शुभ माना जाता हैं मगर इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में लगाने वाली मूर्ति या तस्वीर में हनुमान जी बैठी मुद्रा में हो, इसे शुभ और सकारात्मकता से भरा माना जाता हैं।
इसके अलावा अगर घर की उत्तर दिशा में हनुमान प्रतिमा लगाई जाए तो सभी मुश्किलों से छुटकारा मिल जाता हैं इसके अलावा पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा को घर में लगाने से सुख समृद्धि सदा जीवन में बना रहता हैं। ऐसे में आप हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति को घर की दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं ऐसा करने से धन संकट भी दूर रहता हैं।