भगवान शिव शंकर का स्वरूप सभी देवों में निराला है।
वे अपने शरीर पर भस्म, माथे पर चंद्रमा, अपनी जटा में गंगा और गले में भुजंग धारण करते हैं। शिव जी को बहुत दयालु माना जाता है। कहा जाता है कि शिवलिंग पर सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाने से ही महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं। शिव जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है। यही वजह है कि सोमवार के दिन महादेव के भक्त विधि-विधान से पूजा करते हैं। कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए इस दिन व्रत रखती हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में शिव जी से जुड़े ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिससे न केवल मनचाहा जीवनसाथी मिलता है बल्कि हर मनोकामना भी पूर्ण होती है। तो चलिए जानते हैं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सोमवार के उपाय…शिवलिंग पर चढ़ाएं केसर वाला दूध
जिन जातकों के विवाह में देरी हो रही हैं, उन्हें सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए। इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं और जल्द शादी के योग बनने लगेंगे।मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए
वहीं यदि आप मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते हैं तो गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस में शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को सोमवार के दिन पढ़ें। साथ ही अच्छे जीवन साथी की कामना करें। शिव जी प्रसन्न होकर जल्द आपकी मनोकामना पूरी करंगे।
शिव जी का रुद्राभिषेक
सोमवार के दिन किसी शिव मंदिर में जाकर पांच फलों के रस से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं। मान्यता है कि इससे न केवल जल्द विवाह के योग बनते हैं, बल्कि आपके ऊपर आने वाले संकट भी दूर हो जाते हैं।
मनोकामना पूर्ति के लिए
भगवान शिव के मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ को बेहद चमत्कारी माना जाता है। ये मंत्र समस्याओं से मुक्ति दिलाने के साथ ही हर मनोकामना को पूर्ण करता है। इस मंत्र का सकारात्मक परिणाम आपको बहुत जल्दी ही देखने को मिलता है। इसलिए हर सोमवार इस मंत्र का जाप जरूर करें।