अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की नई तस्वीरें सामने आई हैं. मंदिर पर छत बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसका निर्माण राजस्थान के सैंड पिंक स्टोन से किया जा रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि छत का छत की दीवार पर काफी बारीकी के साथ फूलों की नक्काशी उकेरी गई है.
इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि राम मंदिर काफी भव्य बनने जा रहा है.
छत निर्माण का 40% काम हो चुका है पूरा
राम मंदिर के छतों के निर्माण कार्य की ये तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ लिखा गया है, ” श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की छतों का 40% काम पूरा हो चुका है. मंदिर अब भव्य स्वरूप ले रहा है.”
मंडप के अंदर नक्काशीदार जालिया लगवाई गई
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर अब धीरे-धीरे आकार लेने लगा है. भूतल का 70% से अधिक काम पहले ही पूरा हो चुका है. अब मंदिर की छत बनाने का काम चल रहा है. इस काम में खास कारीगरों और मशीनों की मदद ली जा रही है. एलएंडटी के इंजीनियरों की देखरेख में ये पूरा निर्माण कार्य चल रहा है. गर्भगृह से अलग गूढ़ी मंडप के अंदर के हिस्से में भी सैंड स्टोन की खूबसूरत नक्काशीदार जालिया लगवाई गई हैं.
ये तस्वीर राम मंदिर के प्रथम तल की है. छत में कमल के फूलों की नक्काशी की गई है.
फूलों की नक्काशी के लिए खास तरह की मशीनें और कारीगर बुलाए गए हैं.
दीवारों पर पिंक सैंड स्टोन के नक्काशीदार पत्थर लगाए जा रहे हैं.
गूढ़ी मंडप के अंदर पीले रंग की लंबी-लंबी नक्काशीदार जालियां लगवाई जा रही है. इस पर भी फूल बने हुए हैं.
भूतल में करीब चार सौ बीम लगाएं जाने हैं. जिसमें से अब 250 से अधिक बीम लगाएं जा चुके हैं.
ये तस्वीर राम मंदिर के प्रथम तल के निर्माण की है. यहां पर शिफ्ट में कारीगर काम कर रहे हैं.