कुछ घरेलू उपाय हैं जिन्हें आप हर दिन आजमाकर अपने गालों को प्राकृतिक रूप से चमका सकते हैं। आपको बता दें किगुलाबी गालों मेंएक अलग ही चमक नजर आती है, जिससे चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाती है।
ऐसे में उन्हें बार-बार गाल गुलाबी कराने की जरूरत नहीं है। गुलाबी गालों का अलग ही असर होता है। वहीं जब ये नैचरल ग्लोइंग यानी गुलाबी रंग की दिखती हैं तो चेहरे पर एक अलग ही चमक नजर आती है। अगर आप नेचुरल तरीका अपनाकर अपने गालों को गुलाबी बनाना चाहती हैं तो ये दो तरीके अपना सकती हैं।
खून बढ़ाने की बात हो या होठों को लाल करने की, चुकंदर का नाम हमेशा सबसे ऊपर रहता है। अगर आप गुलाबी गाल चाहती हैं तो चुकंदर का जूस आपके काम आ सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए जूस में कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिलाएं। फिर गालों पर अच्छे से मसाज करें। आप पूरे चेहरे की मालिश भी कर सकते हैं। फिर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।
गुलाब
फूल चेहरे के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इसका उपयोग विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है। गालों को गुलाबी बनाने के लिए आप गुलाब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कुछ पत्ते लें और उसका पेस्ट बना लें। – फिर इसमें थोड़ा सा दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. आप इसमें विटामिन ई कैप्सूल भी मिला सकते हैं। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने के बाद गीले हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर चेहरा साफ कर लें।