सनातन धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत पड़ते हैं जिन्हें महिलाएं अपने पति की अच्छी सेहत, लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से रखती है। लेकिन वट सावित्री का व्रत बेहद ही खास होता है।
ये व्रत शादीशुदा महिलाएं अखंड सौभाग्यवती की कामना से करती है। हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन वट सावित्री का व्रत पूजन किया जाता है।
मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन में सुख शांति और सौभाग्य में वृद्धि होती है। आपको बता दें कि इस पवित्र दिन पर व्रती महिलाएं बरगद के पेड़ की विधिवत पूजा करती है उसकी परिक्रमा करते हुए चारों ओर कलावा भी बांधती है। इस दिन व्रत पूजन के साथ साथ पूजन सामग्री का भी खास महत्व होता है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए है व्रत पूजन की संपूर्ण सामग्री लिस्ट, तो आइए जानते है।
पूजन सामग्री लिस्ट-
आपको बता दें कि वट सावित्री व्रत की पूजा में बांस का पंखा, खरबूजा, लाल कलावा, सूत, मिट्टी का दीपक, घी, धूप, अगरबत्ती, पुष्प, रोली, 14 गेहूं के आटे से बनी हुई पूड़ियां, 14 गेहूं के आटे से बने हुए गुलगुले, सोलह श्रृंगार की चीजें,
पान, सुपारी, नारियल, थोड़े से भीगे चेन, जल का लोटा, बरगद की कोपल, फल, वस्त्र, स्टील की थाली, मिठाई, चावल और हल्दी, हल्दी के पेस्ट में थाड़ा सा पानी मिलाकर थापा के लिए, गाय का गोबर। मान्यता है कि इन सभी सामग्रियों के साथ अगर वट सावित्री की व्रत पूजा की जाए तो व्रती को इसका उत्तम फल प्राप्त होता है।