सनातन धर्म में ईश्वर आराधना को सर्वोंत्तम माना गया है। हमारे देश में कई ऐसे चमत्कारी और अद्भु मंदिर है जहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो जाती है वह कष्टों का भी निवारण होता है।
ऐसा ही एक मंदिर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बाराही देवी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है जिसे देवी का शक्तिपीठ भी कहा जाता है।
मान्यता है कि यहां पर न केवल भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है बल्कि जटिल नेत्र रोग से पीड़ित रोगी भी पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर जाते है। इस पवित्र स्थल को भक्तों की आस्था व श्रद्धा का मुख्य केंद्र भी माना गया है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस चमत्कारी मंदिर के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते है।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर तरबगंज तहसील के सूकर क्षेत्र के मुकंदपुर में स्थित मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है यहां पर सभक्त देवी मां के दर्शन व पूजन के लिए कोने कोने से आते है। मान्यता है कि इस मंदिर में बाराही माता के दर्शन मात्र से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
इस मंदिर में सबसे अधिक भीड़ नवरात्रि के दिनों में देखने को मिलती है। माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में नेत्रदोष से पीड़ित रोगी यहां पर आकर कल्पवास करते हैं व मंदिर का नीर और करीब यहां पर स्थिति वटवृक्ष से निकलने वाला दुग्ध को आंखा पर लगाते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से नेत्र रोग ठीक हो जाता है और ज्योति पुन: वापस आ जाती है जिससे रोगी प्रसन्न होकर माता को प्रतीकात्मक नेत्र भी अर्पित करते है।