हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन अक्षय तृतीया इन सभी में बेहद ही खास मानी जाती है। इस पवित्र दिन पर बिना मुहूर्त देखे किसी भी कार्य को किया जा सकता है।
इस दिन शुभ कार्यों को करने से दोगुना फल मिलता है। इस साल अक्षय तृतीया का पावन पर्व 22 अप्रैल को मनाया जाएगा।
इस दिन सोने चांदी की खरीदारी करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और दोगुनी वृद्धि कराती है। लेकिन अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना चांदी नहीं खरीद सकते है। तो ऐसे में आप इस दिन कुछ अन्य चीजों को खरीदकर घर ला सकते है। मान्यता है कि इस दिन इन चीजों की खरीदारी करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में धन धान्य की कमी नहीं रहती है। तो आज हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन सी चीजें हैं।
इन चीजों की खरीदारी-
महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय तृतीया बेहद शुभ मानी जाती है। ऐसे में अगर आप इस दिन सोना चांदी नहीं खरीद सकते है तो इसकी जगह पर आप मां लक्ष्मी के प्रिय श्री यंत्र को खरीद कर घर ला सकते है। मान्यता है कि इस दिन श्रीयंत्र को घर में स्थापित कर इसकी विधिवत पूजा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
वही इसके अलावा अक्षय तृतीया पर पीली कौड़ी खरीदकर माता लक्ष्मी को अर्पित करने से देवी मां घर में धन के भंडार भरती है। इस पवित्र दिन पर पारद का शिवलिंग घर लाना भी अच्छा होता है। इससे आर्थिक संकट दूर हो जाता है। इस दिन आप दक्षिणावर्ती शंख भी घर ला सकते है। इससे मां लक्ष्मी के संग श्री हरि भी प्रसन्न हो जाते है और अपनी कृपा बरसाते है।