धार्मिक तौर पर वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार मनाएं जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन हनुमान जयंती का पावन पर्व देशभर में बड़ी उत्साह के साथ मनाया जाता है और ये खास भी माना जाता है।
क्योंकि इसी शुभ दिन पर प्रभु श्रीराम के परमभक्त हनुमान का जन्म हुआ था इस दिन भक्त भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करते हैं और उपवास भी रखते है।
मान्यता है कि हनुमान जयंती का पावन दिन बजरंगबली की आराधना के लिए सबसे श्रेष्ठ होता है। इस दिन पूजा पाठ जातक को सभी सुख प्रदान करती है। इस बार हनुमान जयंती का त्योहार देशभर में 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जयंती पर पूजा पाठ और व्रत के साथ अगर महाबली के कुछ चमत्कारी और शक्तिशाली मंत्रों का जाप किया जाए तो वे अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते है और भक्तों के संकट दूर करते है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र।
हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र-
ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्
अगर आप हनुमान जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो ऐसे में हनुमान जयंती के शुभ दिन पर भगवान की आरधना के साथ साथ इस चमत्कारी मंत्र का जाप भी कर सकते है। मान्यता है कि ये मंत्र साधक को हनुमत कृपा दिलाता है।
अगर आपकी कोई विशेष इच्छा है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है तो ऐसे में आप हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान के इस चमत्कारी मंत्र का जाप कर सकते है। मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से भगवान अतिशीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों की हर इच्छा पूर्ण कर देते है।
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।
अगर आपके घर में आए दिन क्लेश होता रहता है या फिर आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आप मन ही मन भगवान के इस मंत्र का जाप कर सकते है। मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से जीवन की हर बाधा परेशानी दूर हो जाती है और सुख में वृद्धि होती है।
ॐ नमो भगवते पंचवदनाय दक्षिणमुखाय करालवदनाय नरसिंहाय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रें
ह्रौं ह्रः सकल भूत प्रमथनाय स्वाहा ।।