नवरात्रि का आठवां दिन मतलब कि महा अष्टमी बहुत अहम मानी जाती है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 29 मार्च 2023 को है. इस दिन मां महागौरी की पूजा होती है. इसे दुर्गाष्टमी भी बोलते हैं.
परम्परा है कि नवरात्रि में यदि नौ दिन तक पूजा और व्रत न कर पाएं हो तो अष्टमी और नवमी के दिन व्रत रखकर देवी का उपासना करने से पूरे 9 दिन की पूजा का फल प्राप्त होता है. इस दिन लोग कुल देवी की पूजा के पश्चात् कन्या पूजन भी करते हैं.
चैत्र नवरात्रि 2023 अष्टमी का मुहूर्त:-
चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि शुरू – 28 मार्च 2023, रात 07.02
चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि समाप्त – 29 मार्च 2023, रात 09.07
लाभ (उन्नति) – सुबह 06.15 – सुबह 07.48
अमृत (सर्वोत्तम) – सुबह 07.48 – सुबह 09.21
शुभ (उत्तम) – सुबह 10.53 – दोपहर 12.26
शोभन योग – 28 मार्च 2023, रात 11.36 – 30 मार्च 2023, प्रात: 12.13
रवि योग – 29 मार्च 2023, रात 08.07 – 30 मार्च 2023, सुबह 06.14
.
मां महागौरी के मंत्र:-
श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:
ललाटं कर्णो हुं बीजं पातु महागौरी मां नेत्रं घ्राणो। कपोत चिबुको फट् पातु स्वाहा मा सर्ववदनो॥
या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः। महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।
मां दुर्गा के चरणों में चढ़ाएं कमल:-
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए महाअष्टमी की रात को कमल के 8 फूल मां दुर्गा के चरणों में चढ़ा देने चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से मनुष्य की सारी मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं. साथ ही अच्छी सेहत और परिवार की कामयाबी का रास्ता भी खुलता है.