संजीव कुमार शुक्ला
लखनऊ : इस्कॉन द्वारा इस वर्ष आयोजित किये गए “आनंदम” “मंगल महा मिलन” “फूलों कि होली” कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे माo बृजेश पाठक जी एवं माo केशव प्रसाद मौर्या जी, उप मुख्यमंत्री, उoप्रo, सरकार कि गरिमामयी उपस्थिति मे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ l इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी, रीजनल सेक्रेटरी श्रीमान परम पूज्य भक्ति प्रचार पारिव्रज़ाक स्वामी जी महाराज, सेंट्रल यूoपीo के सेक्रेटरी प्रेम हरिनाम प्रभु जी, इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, भोक्ता राम प्रभु जी एवं आदित्य नारायण प्रभु जी की पावन उपस्थिति रही lश्रीमान देवकी नंदन प्रभु जी, जोनल सेक्रेटरी इस्कॉन द्वारा बताया गया कि हम अपने जीवन काल मे जो कुछ पाना चाह रहे हैं वह सुख हो सकता है लेकिन वास्तविक आनंद नहीं यदि हम आनंद पाना चाहते हैं तो हमें भगवान कृष्ण की भक्ति और सेवा गुरू के निर्देशन मे करनी चाहिए अन्यथा हम दुःख और कल्मशों को भोगते ही रहेंगे l
भक्तों के समागम “आनंदम” “मंगल महामिलन” में लगभग चार हजार भक्त भक्तिमय वातावरण मे आह्लदित एवं आनंदित हुएकार्यक्रम इस प्रकार रहे:- राक बैंड कि प्रस्तुति, प्रहलाद गुरुकुल कि प्रस्तुति, वैदिक गुरुकुल की प्रस्तुति ,इस्कॉन गर्ल्स फोरम की प्रस्तुति ,इस्कॉन यूथ फोरम की प्रस्तुतिफूलों कि होली ल और आखिर मे विशाल भंडारादिल्ली से आये रॉक बैंड की प्रस्तुति हुईं, जिससे उपस्थिति सभी भक्तगण झूमते हुए नृत्य करने लगे और युवाओं मे वह नृत्य के दृश्य देखते ही बन रहे थे, प्रहलाद गुरकुल प्रस्तुति में बच्चों ने प्रहलाद महराज के दिव्य उपदेशों का नाट्य शिक्षाप्रद प्रस्तुतीकरण कियावैदिक गुरुकुल के बच्चों ने संस्कृत भाषा मे नाट्य प्रस्तुती दी जो आये हुए सभी भक्तो के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद रहीइस्कॉन गर्ल्स फोरम एवं यूथ फोरम की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईंलखनऊ शहर एवं आस-पास से आये हजारों भक्तों ने बहुत ही उत्साह से फूलों कि होली महा महोत्सव मनाया, जिससे सम्पूर्ण मंदिर परिसर फूलों से खचाखच bharvगया lभक्तो ने विशाल भंडारा महाप्रसादम का आनंद उठाया