आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दो नए मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद सौरभ और आतिशी ने साफ कर दिया कि वे दोनों तब तक ही इस पद पर रहेंगे जब तक मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल से छूटकर नहीं आते।
अपनी बात समझाते हुए उन्होंने भगवान राम और भरत की मिसाल दी। उन्होंने कहा कि वह उसी तरह की भूमिका निभाने जा रहे हैं जिस तरह भगवान राम के वन से लौटने तक उनके छोटे भाई भरत ने कामकाज संभाला था।
शपथ के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत में सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने साफ किया कि वे ‘कार्यवाहक’ के तौर पर मंत्री बने हैं। उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद हमारे देश में जिस तरह अच्छा काम स्वास्थ्य में सत्येंद्र जैन और शिक्षा में मनीष सिसोदिया ने किया। जैसे भगवान राम वनवास गए तो 14 साल तक उनके भाई भरत ने उनका कामकाज संभाला। मैं और आतिशी भी इसी तरह से मनीष जी का और सत्येंद्र जी का काम संभालेंगे। भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वे जल्द जेल से लौटें और वापस अपना काम संभालें।’
सौरभ की बातों को आतिशी ने भी दोहराया और कहा कि जेल से बाहर आने पर सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी मंत्री बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों को झूठे केस में जेल भेज दिया। क्योंकि दिल्ली के लोगों के काम रुक जाएंगे, इसलिए जब तक मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन रिहा होकर नहीं आते तब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हमें जिम्मेदारी दी है। जैसे भगवान राम को जब वनवास हुआ था तो उनके छोटे भाई ने खड़ाऊं रखकर 14 साल तक शासन किया था। उसी तरह जिस प्रकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जी ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है, जब तक वह बाहर नहीं आते, हम जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके वापस आने पर वही दोनों लोग शिक्षा और स्वास्थ्य का काम आगे बढ़ाएंगे।’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य केजरीवाल सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम रहे हैं। उन्होंने यमुना सफाई पर भी जोर देने की बात कही। नए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की रुकावटों की वजह से जो काम कुछ दिनों से धीमी गति से चल रहे थे उन्हें तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया और हवाला केस में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो उनकी जगह ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज और कालकाजी सीट से विधायक आतिशी को मंत्री बनाया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में एलजी वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई।