दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में होली ना मनाने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक ध्यान मुद्रा में रहेंगे।
अरविंद केजरीवाल की ध्यान मुद्रा वाली तस्वीर भी सामने आई है। बता दें कि कथित आबकारी घोटाले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था जो कि इस समय तिहाड़ जेल में हैं।
अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही कहा था कि मोदी जी ने बहादुरों को जेल में डाल दिया इसलिए वह होली नहीं मनाएंगे। उन्होंने दिल्ली की जनता से भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करने की अपील की थी। होली के दिन सुबह अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे और गांधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल केबाद वह दिन आया है जब स्कूल की काया पलटने वाले को जेल में डाल दिया गया है।