विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को बेशक आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व सुनील गावस्कर ने बेटे रोहन गावस्कर ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि, सिर्फ एक मैच के आधार पर आप किसी टीम की क्षमता का आकलन नहीं कर सकते हैं और पिछले कुछ साल में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आप टेस्ट में टीम इंडिया की सफलता को सिर्फ एक मैच के रिजल्ट के आदार पर नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।
रोहन गावस्कर ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट लाइफ स्टोरीज से बात करते हुए कहा कि, ये एक शानदार क्रिकेट टीम है। भारतीय टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। हां एक बात मैं मान सकता हूं कि, उस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन हमसे बेहतर रहा, लेकिन ये बात भी सच है कि पिछले कुछ साल में हमने टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि, अब भारत में हमें ज्यादा से ज्यादा अच्छे तेज गेंदबाजों को सामने लाने की जरूरत है। मौजूदा भारतीय टीम के पास लगभग आधा दर्जन तेज गेंदबाज हैं और भारत की पिच तेज गेंदबाजों के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छी हो गई है।
रोहन ने आगे कहा कि, 70 या फिर 80 के दशक में हमारे पास कपिल देव थे तो उसके बाद श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, जहीर खान जैसे गेंदबाज सामने आए और उन्होंने नई पीढ़ी को प्रेरित किया। आज भारतीय टीम के पास 5 से 7 बेहतरीन पेसर्स हैं। टीम इंडिया की बात करें तो पहली लाइन में इस वक्त जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज हैं तो वहीं इसके बाद दूसरी लाइन में टीम के पास मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, टीम नटराजन जैसे शानदार गेंदबाज हैं जिन्होंने खुद को साबित भी किया है।