भारत में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए समय रहते उचित कदम न उठाए जाने के आरोप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कम नहीं कर सके हैं। विश्व के तमाम नेताओं में लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी टॉप पर हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी ने बाइडेन और जॉनसन जैसे नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्हें ग्लोबल लीडर्स की लोकप्रियता की रैंकिंग में 100 में 66% नंबर मिले हैं।
मॉर्निंग कंसल्ट नियमित रूप से विश्व के नेताओं की रेटिंग को ट्रैक करता है। यह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है। हर सप्ताह नए डेटा के साथ अपना पेज अपडेट किया जाता है। यह ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग ऑसत पर आधारित होती हैं और सैंपल साइज देश के अनुसार भिन्न होते हैं।
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे बताया गया है कि पिछले एक साल में मोदी की लोकप्रियता में 20% गिरावट आई है, लेकिन जून की शुरुआत तक 66% लोग मोदी को पसंद करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल लीडर्स की लोकप्रियता की रैंकिंग में टॉप पर हैं। भारत में 2 हजार 126 वयस्क लोगों पर किए गए सर्वेक्षण के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने पीएम मोदी के लिए 66 फीसदी अप्रूवल दिखाया है।
किस नेता की कितनी रैंकिंग?
1. नरेंद्र मोदी: 66%
2. मारियो ड्राघी (इटली) : 65%
3. लोपेज ओब्राडोर (मेक्सिको) : 63%
4. स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया) : 54%
5. एंजेला मर्केल (जर्मनी) : 53%
6. जो बाइडेन (अमेरिका): 53%
7. जस्टिन ट्रूडो (कनाडा): 48%
8. बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन): 44%
9. मून जे-इन (दक्षिण कोरिया): 37%
10. पेड्रो सांचेज (स्पेन): 36%
11. जायर बोल्सोनारो (ब्राजील): 35%
12. इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस): 35%
13. योशीहिदे सुगा (जापान): 29%