यानी आप उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में सभी सीटों पर लड़ेगी. यह जानकारी मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने रविवार को दी. अभी निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. दरअसल, हाईकोर्ट में निकाय चुनाव से संबंधित सभी 93 याचिकाएं दायर की गई थीं और इन सभी पर 27 दिसंबर को फैसला आना है. जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता तब तक निकाय चुनाव की अधिसूचना पर रोक लगी रहेगी.
उधर, मुरादाबाद में संजय सिंह ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर भी तंज कसा और कहा कि वह गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए फिल्म और डांस का मुद्दा लाती है. संजय सिंह ने यह बात फिल्म ‘पठान’ को लेकर हो रहे विवाद के संदर्भ में कही. संजय सिंह ने कहा, ‘बीजेपी ने रंगों को भी बांट दिया है. बीजेपी छोड़ देश का हर नागरिक भगवा रंग का सम्मान करता है. बीजेपी के सांसद भगवा रंग पहनकर अश्लील वीडियो बनाते हैं.’ क्रिसमस को लेकर आरएसएस की पहल पर संजय सिंह ने कहा, ‘आरएसएस कह रही है हम क्रिसमस मनाएंगे और उनके संगठन कह रहे हैं पुतला जलाएंगे.’पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘एक्टर की तरह पीएम भी डबल रोल करते हैं. संसद में अनुशासित छात्र की तरह आते हैं. बीजेपी के लोगों की शादी और पार्टियों में पीएम का मास्क उतर जाता है.’ संजय सिंह ने आगे कहा, ‘ वह (पीएम मोदी) कोरोना वायरस से बचने के लिए सारे नियम, कायदे, कानून बना रहे थे. पीएम मोदी कोरोना के समय बंगाल के चुनाव में लाखों लोगों के साथ रैलियां कर रहे थे. कोरोना से देश के नागरिकों को ना डराएं पहले कोरोना के हालातों का जाएजा लें.’