कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के चेहरे पर दाढ़ी (Beard on Face) को लेकर दिए गए बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने अब सफाई दी है। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने राहुल गांधी के लुक (Look of Rahul Gandhi) के बारे में कुछ नहीं कहा। मैंने सिर्फ ये कहा कि समय के साथ आपका चेहरा सद्दाम हुसैन (Saddam Hussain) जैसा दिखाई देने लगा है, लेकिन अगर आप दाढ़ी बनवा लेंगे तो आप नेहरू (Nehru) की तरह दिखाई देने लगेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान Rahul Gandhi ने बढ़ाई दाढ़ी
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा का प्रतिनिधित्व करते हुए कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की है और सोमवार (28 नवंबर) को वो मध्य प्रदेश पहुंचे हैं ये उनकी यात्रा का 82वां दिन है। राहुल गांधी ने इतने दिनों की यात्रा में अपनी दाढ़ी बढ़ाई जिसको लेकर अभी कुछ ही दिनों पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल गांधी अब दाढ़ी रखने के बाद सद्दाम हुसैन की तरह दिखाई देने लगे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3,570 किमी लंबी जो 150-दिवसीय ‘नॉन-स्टॉप’ पदयात्रा होगी। ये यात्रा देश भर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगी। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर में खत्म होगी।