डॉ0 प्रज्ञा बाजपेयी ने 125 क्षय रोगियों को लिया गोद
गौरीगंज अमेठी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 सितंबर 2022 को प्रारंभ किए गए “प्रधानमंत्री क्षयरोग मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत बृहस्पतिवार को अपने अमेठी दौरे के क्रम में अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा क्षय रोगियों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए क्षय रोग से ग्रसित 559 रोगियों को गोद लिया और वहीं भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष अमेठी डॉ0 प्रज्ञा बाजपेयी ने भी 125क्षय रोगियों को गोद लेने की घोषणा की । जिसके अंतर्गत क्षय रोगियों को प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट, मिनरल्स, एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले गुणों से युक्त पोषण सामग्री की किट डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेयी द्वारा सांसद स्मृति ज़ुबिन ईरानी को प्रदान की गई यह किट रोगियों के उपचार पूर्ण होने तक प्रत्येक माह उनके घर तक पहुंचाई जाएगी तथा सांसद द्वारा जनपद अमेठी में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विमलेन्दु शेखर से प्राप्त की गई ।
वहीं इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राम प्रसाद ने उपस्थित जनमानस से अपील किया कि जिनको भी दो सप्ताह से खांसी, बलगम, बुखार, वजन का लगातार कम होना, भूख न लगना तथा संभावित अंग के अनुसार लक्षण दिखें तो कृपया अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क बलगम जांच एवं उपचार प्राप्त करें और जनपद अमेठी से टीबी रोग के समूल नाश में अपना सहयोग प्रदान करें।इस मौके पर टीबी क्लीनिक अमेठी के अरविन्द त्रिपाठी, दिनेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह, प्रशांत कुमार संदीप यादव, मो वसीम, गौरव श्रीवास्तव, रवि गुप्ता आदि कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।