राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पायलट और गहलोत समर्थक आमने-सामने मूड में दिख रहे हैं। ताजा वाकया है भरतपुर के जसपुरा मोरोली का जहां राजस्थान सरकार के मंत्री और गहलोत के करीबी भजनलाल जाटव एक कॉलेज का उद्घाटन करने जा रहे थे और इसी दौरान रास्ते में ही दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। विरोध तेज होता देख मंत्री किसी तरह बचते-बचते गांव पहुंच गए। लेकिन वहां भी पायलट के समर्थक आक्रोशित नजर आए। इसके बाद मंत्री जी को आनन-फानन में कॉलेज से भी भागना पड़ा।
बता दें कि पहले भजनलाल जाटव सचिन पायलट गुट के विधायक थे और सचिन पायलट ने ही टिकट दिलवाया था। लेकिन जब पायलट और गहलोत के बीच विवाद हुआ तो जाटव ने गहलोत का साथ दे दिया और इसके बाद से ही जाटव पायलट समर्थकों के निशाने पर थे। फिर से बढ़ने लगा है विवाद
राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से पिछले साल जैसे हालात नजर आने लगे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के साथ अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक विधायकों का भी धर्य जवाब देने लगा है। दोनों गुटों के विधायक मंत्रिमंडल विस्तार चाहते हैं लेकिन इसमें देरी होने की वजह से विधायकों में नाराजगी बढ़ने लगी है।