अरविंद केजरीवाल ने जिस ‘दिल्ली मॉडल’ की बात करके पंजाब में बड़ी जीत हासिल की उसमें ‘फ्री बिजली’ का भी बड़ा हाथ है। अब गुजरात में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है आम आदमी पार्टी की राज्य में सक्रियता भी बढ़ रही है। गुजरात में भी सीएम केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात में किस तरह से आम लोगों को मुफ्त में बिजली दी जा सकती है. इसका उपाय ढूंढकर आऊंगा। हालांकि अरविंद केजरीवाल के फ्री के वादों को लेकर अन्य पार्टियां सवाल भी खड़ी करती रही हैं। पंजाब में भी इसको लेकर सवाल पूछे जाते हैं।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बताया कि कैसे वह अपने ‘फ्री बिजली’ के वादे को पूरा करेंगे। ट्विटर पर @anuragdhanda नाम के यूजर ने लिखा, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने का असर देखिए। पिछले साल पहली तिमाही में 15000 करोड़ टैक्स मिला था सरकार को, इस बार 21000 करोड़ का टैक्स मिला है। ईमानदार राजनीति ही भविष्य है, पैसे की कोई कमी नहीं है सरकार में।’ बता दें कि यह ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है और न ही इस टैक्स कलेक्शन के डेटा का कोई सोर्स बताया गया।