त्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कोरोना संकट के बीच विभिन्न जिला पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे है। साथ ही औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे है। इसी कड़ी में वे आज बांदा पहुंचे। जहां उन्होंने आमजनों से वैक्सीन लगाने के लिये आगे आने की अपील की।
बता दें कि सीएम अपने इस यात्रा के दौरान बड़ोखर गांव में पीएचसी का भी दौरा किया। उन्होंने जिला के अधिकारियों के कोरोना संकट पर काबू पाने के प्रयासों की जमकर भी तारीफ की। सीएम ने बाद में प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट पर काबू पाने के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी जरुरतमंदों तक सारी सुविधायें हर हाल में पहुंचायी जा रही है।
मालूम हो कि सीएम बाद में मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक करके पूरी जानकारी भी हासिल की। उन्होंने भरोसा दिया कि सरकार हर तरह के कदम उठा रही है। ताकि आमजनों को कम से कम असुविधा हो सकें। वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से व्यापारियों को जो भी क्षति हुई है सरकार हरसंभव सहयोग करने का प्रयास भी करेगी। बाद में वे देर शाम लखनऊ के लिये रवाना हो गए।