भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है। दोनों बल्लेबाज अपने अपने अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। इस बीच, गिल ने अपनी दौरान 104 मीटर इतना लंबा छक्का लगाया।
गिल का छक्का इतना लंबा था कि बॉल ही खो गई और फिर वापस मिली नहीं। इसके बाद अंपायर को दूसरी गेंद मंगानी पड़ी। भारतीय सलामी बल्लेबाज गिल ने पारी के 15वें ओवर के दौरान हेडन वाल्श की गेंद पर लॉंग ऑन के ऊपर से आसमानी छक्का लगाया। गिल द्वारा छक्का लगाने के बाद बॉल का कुछ अता पता नहीं चला। इसके बाद अंपायर को आखिरकार दूसरी बॉल मंगानी पड़ी।
बारिश के कारण खेला रुका
बारिश के कारण फिलहाल खेल रुका हुआ है। खेले रोके जाने के समय तक भारत ने 24 ओवर तक एक विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 51 और श्रेयस अय्यर दो रन पर नाबाद थे। कप्तान शिखर धवन ने 58 रनों की पारी खेली।