भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है, जहां बीजेपी की सरकार है। जेपी नड्डा ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि 30 जून को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सात साल पूरे होने पर कोई जश्न ना मनाएं और कोई कार्यक्रम ना करें। कोरोना महामारी का हवाला देते हुए नड्डा ने ये कहा है। जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि इस दौरान वो उन दौरान बच्चों के लिए के लिए कुछ करें, जिनके माता-पिता को कोरोना ने छीन लिया है।
जेपी नड्डा ने बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को लिखा है- कोरोना महामारी ने हमारे कई अपनों को हमसे छीन लिया है। पिछली 100 सालों में दुनिया ने ना इस तरह की त्रासदी देखी है और नी अनुभव की है। इस आपदा ने समाज में कई गहरे जख्म छोड़े हैं। इसकी चपेट में अनेकों बच्चे भी आए हैं, जिनके माता-पिता दोनों ही इस महामारी में नहीं रहे। उनके जीवन में आए इस दुख का ऐहसास हम सभी को है। अपने माता-पिता दोनों को खो चुके बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए उनके साथ खड़े होना हमारा सामाजिक कर्तव्य भी है।
नड्डा ने लिखा है- मेरा आपसे आग्रह है कि अपने राज्य की स्थितियों, आवश्यकताओं और परंपराओं को आधार बनाते हुए इन बच्चों के लिए योजना का प्रारूप जल्द तैयार करें। ऐसा विचार है कि आगामी 30 मई को जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं, तब बीजेपी के नेतृत्व वाली सभी राज्य सरकारें, एक साथ इस योजना को लागू करें। साथ ही आपसे कहना है कि कोरोना की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए एनडीए सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। हम देश में अलग-अलग तरह के सेवाकार्यों का आयोजन करके देश की जनता का आभार व्यक्त करेंगे।