कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच इस वायरस के भारत से जोड़ने पर केंद्र सरकार ने सख्त तैवर अपनाया है। तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के भारतीय वेरिएंट कहने पर गहरी आपत्ति जताई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में कमलनाथ के बयानों की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस संकट के समय भी देश की छवि को धक्का पहुंचाने के नापाक प्रयास में जुटी हुई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा करके देश का ही अपमान कर रही है। जिसके लिये उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष का रोल नहीं निभा रही है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस बाबत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारतीय कोरोना शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि कोरोना के किसी भी स्वरुप से किसी भी देश को नहीं जोड़ा जा सकता है।प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने भारतीय कोरोना कहकर ठीक नहीं किया है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस नेता लगातार कोरोना को लेकर गलत बयानबाजी में मशगूल है। वहीं उन्होंने ब्लैक फंगस को लेकर सोनिया गांधी के सुझाव पर कहा कि केंद्र सरकार सजग है। इसके लिये विदेशों से भी दवाई की खैफ मंगाई गई है। यह राज्यों को भी दिया जा रहा है।