नई दिल्ली, 21 मई: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण तेज करने पर भी सरकार लगातार जोर दे रही है। एक मई से देश में 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। आप कोरोना का टीका लेने जा रहे हैं या फिर ले चुके हैं और वैक्सीनेशन का फोटो आपसे पास है तो फिर आपके पास पांच हजार रुपए जीतने का मौका है। इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा। आपको कोरोना का टीका लगवाते हुए तस्वीर शेयर करते हुए इसे एक अच्छी सी टैगलाइन देनी होगी।
कोरोना का टीका लेने के लिए केंद्र सरकार ने लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करने का नया तरीका निकाला है। सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी जारी की गई कि लाखों लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर आप 5 हजार रुपये का इनाम जीत सकते हैं। आपको अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य की फोटो शेयर करनी है, इसके साथ एक टैगलाइन देनी है और आप कैश जीत सकते हैं।
कैसे जीतें इनाम?
इस इनाम को पाने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट www.mygov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाएं और इस कॉन्टेस्ट के ऑप्शन में मांगी गई जानकारी भर दें और अपनी एंट्री सब्मिट कर दें। इसमें अपनी एक वैक्सीन लेते हुए तस्वीर शेयर करनी है। तस्वीर के साथ आपको एक टैगलाइन भी लिखनी है। ये टैगलाइन अगर मजेदार है तो आपके इनाम जीतेने के मौके बढ़ जाएंगे।