लखनऊ: पंचायत चुनाव में ड्यूटी को लेकर उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की मौत को लेकर सियासत जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. शिक्षकों की मौत को लेकर सियासत उस वक्त तेज हो गई जब यूपी सरकार ने एक सूची जारी करते हुए कहा था कि, पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान तीन शिक्षकों की मौत हुई थी. वहीं, राज्य शिक्षक संघ ने सूची जारी करते हुए 1621 शिक्षकों की मौत की बात कही है.
सपा मुखिया ने किया ट्वीट
इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”अपनी शिक्षिका पत्नी को खोने वाले गोरखपुर के शिवशंकर प्रजापति के अनुसार “यूपी पंचायत चुनाव लोकतंत्र नहीं मौत का त्यौहार है”.. चुनाव प्रत्याशी व ड्यूटी में लगे शिक्षक अपनी जान गँवा रहे हैं. चुनाव की आड़ में मौत बांटी गयी है. ये हत्याएं हैं, इनकी जवाबदेही तय हो व हर मृतक को इंसाफ मिले.”