अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली मध्यप्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं रोज गौमूत्र का सेवन करती हूं इसलिए मुझे अभी तक कोरोना नहीं हुआ। मैं अब तक इस बीमारी से बची हुई हूं।
वैसे भी डॉक्टर्स अक्सर कहते रहे है कि कोरोना होने पर गोमूत्र आदि का सेवन न करें। इसलिए प्रज्ञा ठाकुर का बयान विवादित माना जा रहा है। बता दे भोपाल में रविवार की शाम को एक कार्यक्रम में भाजपा सांसद ने कहा कि देशी गाय के मूत्र के सेवन से फेफड़ों की बीमारी ठीक होती है।
इससे पहले भी प्रज्ञा ठाकुर पहले भी दावा कर चुकी हैं कि गोमूत्र के इस्तेमाल से कैंसर जैसी बीमारी भी ठीक हो सकती है। वहीं, इसी साल फरवरी में सीने में जकड़न और सांस लेने में समस्या आने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।