इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। एक इजरायली हवाई हमले ने गाजा शहर में स्थित ऊंची इमारत को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस इमारत में एसोसिएटेड प्रेस (AP), अल जजीरा समेत कई अन्य बड़े मीडिया हाउस के कार्यालय थे। करीब एक घंटे पहले सेना ने लोगों को इमारत खाली करने का आदेश दिया था। इस इमारत में अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कार्यालय के साथ ही आवासीय अपार्टमेंट भी थे। इजरायल के हवाई हमले ने पूरी 12 मंजिला इमारत को ताश के पत्तों की तरह ढ़हा दिया। इमारत गिरने बाद चारों तरफ धूल के बादल छा गए। यह हमला क्यों किया गया, इसका तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।
अल जजीरा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी में जाला टॉवर को नष्ट कर दिया, जिसमें अल जजीरा कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया कार्यालय स्थित हैं। एक एपी के पत्रकार ने कहा कि सेना ने हमले से पहले टावर के मालिक को चेतावनी दी थी।
गाजा शहर में घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर पर एक और इजरायली हवाई हमले के कुछ घंटे बाद यह स्ट्राइक हुई। इजरायल द्वारा किए गए पहले हमले में एक परिवार के कम से कम 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई। जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे।
बता दें कि इजरायल और फलस्तीन के बीच छिड़ी जंग में अब तक गाजा में 122 लोगों की मौत हो चुकी है। फलस्तीनी अधिकारी के मुताबिक, अब तक 122 लोगों की मौत हो गई है, इनमें 31 बच्चे और 20 महिलाएं हैं। 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल में मरने वालों की संख्या आठ है, इनमें छह नागरिक हैं। गाजा पट्टी के उत्तरी और पूर्वी हिस्से पर इजरायली सीमा पर तैनात तोपों से गोलाबारी की गई। इजरायल के यहूदी और अरब मिश्रित आबादी में अब अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। यहां पर भी दंगे चल रहे हैं।