साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि पूर्व कप्तान विराट को इस शृंखला से आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। जबकि शिखर धवन को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है।
इसके साथ ही अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की इंग्लैंड में उसके खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है।जो 1-5 जुलाई के बीच खेला जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह व मो. शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। दिनेश कार्तिक की टी20 टीम में वापसी हुई है तो वहीं उमरान मलिक भी भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम की घोषणा की गई है उसमें दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई है। कार्तिक को आइपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला तो वहीं तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। अर्शदीप सिंह को भी पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह मिली। आइपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को एक बार फिर से टी20 टीम में जगह नहीं दी गई।
वहीं भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच खेलना है जिसके टीम 7 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इस टेस्ट टीम में पुजारा की वापसी हुई है जिन्होंने हाल ही में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए इंग्लैंड में जमकर रन बनाए थे। टेस्ट टीम में केएस भरत को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह दी गई है तो वहीं रवींद्र जडेजा भी टीम में शामिल किए गए हैं। केएल भरत को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है।