मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बालीचौकी में मौजूद हैं। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। वहीं बालीचौकी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर सराजी नाटी डाली गई। इस मौके पर पंडाल में मौजूद लोगों के साथ थिरकते हुए सीएम जयराम ठाकुर को कार्यकर्ताओं द्वारा कंधों पर उठाकर उनका अभिनंदन किया गया।
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे के दौरान पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सूचना मिलते ही एफआईआर दर्ज करने के उपरांत एसआईटी का गठन किया गया। इसके उपरांत पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को दोबारा पारदर्शिता के साथ करवाने के लिए तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मामले में दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और और अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने 50 वर्षों के कार्यकाल में चिट्स पर भर्तियां करती रही और मामले पर बयानबाजी करने का कांग्रेस के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है।