नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक ऐसी भूल कर दी जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। गुरुवार को उन्होंने अपनी पार्टी के सांसद अकबर लोन के निधन का ऐलान कर दिया। उन्होंने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी। हालांकि वह अस्पताल में भर्ती थेऔर उनका इलाज चल रहा था। गलती का अहसास होने के बाद अब्दुल्ला ने अपना ट्वीट डिलीट किया और माफी भी मांगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, श्रीनगर में कुछ समय बीमार रहने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सांसद अकबर लोन का निधन हो गया। कुछ मिनट के बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और दोबारा ट्वीट किया, ‘मैं लोन साहब से मांफी मांगता हूं। वह धीरे-धीरे ठीक हो र हे हैं। मेरे पिता को समझने में दिक्कत हो गई और उनसे सुनकर मैंने ट्वीट कर दिया। मैं लोन साहब और उनके परिवार से माफी मांगता हूं।’शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने भी बयान जारी करके लोन के स्वास्थ्य का हाल बताया। अस्पताल ने कहा कि उनके निधन का समाचार गलत है। सांसद अकबर लोग के निधन की अफवाह सोशल मीडिया प र उड़ाई जा रही है जो कि पूरी तरह निराधार है।