देश के कई हिस्सों खासकर राजधानी दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच बुधवार का दिन झमाझम बारिश लेकर आया। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। राजधानी दिल्ली से सटे, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई है। वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद समेत कई शहरों में जमकर बारिश हुई है और सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। इस बदले मिजाज के बाद लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिल गई है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 6 दिनों में दिल्ली का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है।
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिमी राज्यों में देखने को मिल रहा है। इस वजह से अगले दिन दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि अगले 6 दिन तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने बुधवार को अपना असर दिखाया और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई है। दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश हुई है। इस बदले मौसम के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
दिल्ली में मौसम बदला, लोगों को राहत
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार दोपहर को बारिश के साथ ओले गिरे। रोहिणी, पीतमपुरा और पश्चिम विहार के निवासियों ने दोपहर दो बजे के करीब ओले गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की सूचना दी। इसके अलावा, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा के कई अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर में बदले इस मौसम से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।