केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन के बाद से किसान नेता राकेश टिकैत लगातार सुर्खियों में रहते हैं। इन सब के बीच एक बार फिर से राकेश टिकैत चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत को कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं, राकेश टिकैत को अपशब्द भी कहे गए हैं। इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की शुरुआत भी हो गई है।मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने बताय कि पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता के ड्राइवर परजवाल त्यागी की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन्स थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि इस बीच वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम टिकैत के आवास पर गई और उनसे बात की। राकेश टिकैत ने दावा किया है कि उन्हें एक युवक ने फोन पर धमकी दी है और अभद्र टिप्पणी की। इस अज्ञात व्यक्ति ने टिकैत को फोन किया था, उसने उनके परिवार तक को भी गाली दी है। इसके अलावा उस अज्ञात व्यक्ति की ओर से राकेश टिकैत के परिवार को भी फोन करके जान से मारने की धमकी दी जा रहीआपको बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान भी राकेश टिकैत ही आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। कई बार इसकी शिकायत उन्होंने गाजियाबाद पुलिस को भी की थी। इस मामले में जांच तो हुई लेकिन गिरफ्तार या नहीं हो सकी। आपको बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर लगभग 13 महीनों तक चले आंदोलन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा ने किया था जिसका अहम हिस्सा राकेश टिकैत भी थे। राकेश टिकैत में किसान आंदोलन के बाद से लगातार भाजपा के खिलाफ दूसरे राज्यों में जाकर जमकर प्रचार की है। माना जा रहा था कि कृषि कारणों को लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा को जबरदस्त नुकसान होगी। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। है।