‘मद्रास कैफे’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्लू) ने गिरफ्तार कर लिया है। लीना पॉल, 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सुकेश चंदशेखर की पत्नी हैं। दिल्ली पुलिस ने मकोका एक्ट में लीना की गिरफ़्तारी की है। EOW ने मकोका के तहत आरोपी सुकेश और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज किया हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस केस में अभी और लोगों की गिरफ्तारी संभव है।
इस बात की पुष्टि आर्थिक अपराध शाखा के सीनियर अफसर ने की। मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ मिले साक्ष्य के बाद पुलिस ने यह कारवाई की। पुलिस ने लीना से घंटों पूछताछ की। लीना तेलुगु और तमिल फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने वाली एक्टर रह चुकी हैं।
इस ठगी के मामले में सुकेश के साथ उनकी पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल शामिल थीं। पुलिस ने लीना को गिरफ्तार उसके पति सुकेश चंद्रशेखर से पूछताछ के बाद की है। सुकेश व उसके अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस मामले में उसे रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसपर मकोका का मामला भी दर्ज कर लिया है। ठगी के इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) भी जांच कर रही है।
पूरे मामले की अगर बात करें तो रोहिणी जेल से उगाही के मामले में गिरफ्तार जालसाज सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा के बाद अब प्रवर्तन निर्देशालय (ई़डी) ने मामला दर्ज किया था। इससे पहले अपराध शाखा ने जेल में बंद रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी जापना सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। ईडी ने शाखा द्वारा दर्ज मामले के आधार पर नया मामला दर्ज किया था।
मिली जानकारी के अनुसार लीना मारिया पॉल को पुलिस इससे पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। एक्ट्रेस पर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 2013 में एक बैंक के साथ चीटिंग करने का मामला भी सामने आया। इस केस में 8 अगस्त को रेड कर जेल के अंदर से सुकेश के पास से दो मोबाइल फोन बराबद किए। सूत्रों की मानें तो सुकेश जेल के अंदर बैठे-बैठे कई बड़े बिजनेसमैन के साथ संपर्क में था।