हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत पड़ते हैं जिसे शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से करती हैं।
इन्हीं में से एक है वट सावित्री का व्रत जो कि इस बार 19 मई दिन शुक्रवार को पड़ रहा हैं। हर साल वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन किया जाएगा।
इस दिन शादीशुदा महिलाएं उपवास रखते हुए वट वृक्ष की पूजा करती हैं मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती हैं साथ ही साथ वैवाहिक जीवन में भी सुख शांति बनी रहती हैं। वट सावित्री व्रत के दिन महिलाएं उपवास रखकर बरगद के पेड़ की विधि विधान से पूजा करती हैं।
मान्यता है कि वट वृक्ष की पूजा करने से लंबी आयु, सुख समृद्धि और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है साथ ही कलह भी दूर हो जाते हैं ऐसे में अगर आप भी वट सावित्री व्रत पूजन कर रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजन की संपूर्ण सामग्री बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
वट सावित्री व्रत पूजन की सामग्री लिस्ट-
आपको बता दें कि सावित्री व्रत और पूजन के लिए कई सारी सामग्री लगती हैं जिन्हें पहले से एकत्रित करना उत्तम होता हैं इस दिन पूजन के लिए सावित्री और सत्यवान की प्रतिमा, बांस का पंखा, कच्चा सूत, लाल रंग का कलावा, बरगद का फल, धूप, मिट्टी का दीपक, फल, पुष्प, बताशा, रोली, सवा मीटर का वस्त्र, इत्र, पान, सुपारी, नारियल, सिंदूर, अक्षत, सुहाग का सामान, घर में बनी पुड़िया, भीगा चना, मिठाई, व्यंजन, जल से भरा कलश, मूंगफली के दाने, मखाने जैसी चीजों का इस्तेमाल पूजा में किया जाता हैं।