पंचांग के अनुसार 10 अगस्त 2021, बुधवार को सावन मास यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति सभी पर अपना प्रभाव डाल रही है. आज चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर एकसाथ चार ग्रह विराजमान हैं.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
बुधवार के दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. पंचांग के अनुसार द्वितीया तिथि को शुभ तिथि माना गया है. इसी तिथि को दूज यानि दौज का पर्व भी मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन ब्रह्मा जी की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. इस तिथि में जन्म लेने वाले व्यक्ति कर्मशील होते हैं और जीवन को लेकर काफी सकारात्मक रहते हैं. ऐसे लोगों को झूठे और बनावटी लोग पसंद नहीं आते हैं.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
10 अगस्त, बुधवार के दिन पंचांग के अनुसार परिघ योग बना हुआ है. इस योग को शुभ नहीं माना जाता है. इस योग में शत्रु को पराजित करने के लिए उठाए गए कदम से सफलता मिलती है. यह योग शत्रु पर विजय दिलाने वाला माना गया है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 10 अगस्त 2021 को मघा नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नक्षत्र को नक्षत्र मंडल का 10वां नक्षत्र माना गया है. मघा नक्षत्र को प्रभुत्व और सत्ता का प्रतीक माना गया है. मघा नक्षत्र के स्वामी केतु हैं. केतु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. केतु को जीवन में मोक्ष और अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. केतु वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में विराजमान है. पृथ्वी का दक्षिणी छोर केतु का स्थान है. इसका महादशा 7 वर्ष के लिए होती है. केतु प्रधान व्यक्ति जिद्दी स्वभाव का होता है. ऐसे लोग जो ठान लेते हैं वे करके ही मानते हैं. मघा नक्षत्र के देवता पितर माने गए है. यह नक्षत्र सिंह राशि के अंतर्गत आता है.