सनातन धर्म में ईश्वर आराधना को जितना उत्तम और श्रेष्ठ माना गया है उतना ही देवी देवताओं को प्रिय होने वाली चीजों को भी महत्वपूर्ण बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिव शंकर को रुद्राक्ष बेहद प्रिय है और जो लोग इसे धारण करते हैं प्रभु की उस पर अपार कृपा होती है।
उसे हर संकट परेशानियों से मुक्ति मिलती है और सदा ही भोलेबाबा की कृपा से सफलता हासिल होती है। लेकिन ज्योतिष की मानें तो हर कोई रुद्राक्ष को नहीं धारण कर सकता है। क्योंकि कुछ लोगों को शिव का प्रिय रुद्राक्ष धारण करने से नकारात्मकत और अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि किन लोगों को रुद्राक्ष भूलकर भी नहीं धारण करना चाहिए।
ये लोग भूलकर भी ना धारण करें रुद्राक्ष-
ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए। वहीं अगर किसी महिला को रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी गई है तो उसे संतान के जन्म के बाद जब सूतक काल समाप्त हो जाए तो ही इसे धारण करना चाहिए।
इसके अलावा किसी नवजात शिशु व उसकी माता के निकट रुद्राक्ष धारण किए व्यक्ति को नहीं जाना चाहिए। अगर जाना पड़े तो इसे उतार कर ही जाना बेहतर होगा। इसके साथ ही जो लोग मांसाहार का सेवन करते है उन्हें भी रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए वरना इसके अशुभ परिणाम आपको भविष्य में झेलने पड़ सकते है। ज्योतिष अनुसार सोते वक्त रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए इसे धारण करके नहीं सोना चाहिए।