हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है। लेकिन हनुमान जयंती बेहद ही खास मानी जाती है। इसी पवित्र दिन पर प्रभु राम के परम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था।
इस दिन हनुमान भक्त भगवान की विधिवत पूजा करते हैं और उपवास भी रखते है। पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती का पावन त्योहार हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा पर मनाया जाता है। जिसे हनुमान जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है।
इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। हनुमत कृपा पाने के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद ही खास माना जाता है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ अगर कुछ उपायों को भी किया जाए तो भगवान शीघ्र प्रसन्न हो जाते है और भक्तों के जीवन की सभी दुख विपदा टाल देते है तो आज हम आपको हनुमान जयंती पर किए जाने वाले अचूक टोटके और उपाय बता रहे है।
हनुमान जयंती पर करें ये आसान उपाय-
अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे है या फिर कर्ज का बोझ सिर पर बढ़ता ही जा रहा है तो ऐसे में आप हनुमान जयंती के शुभ दिन पर वट वृक्ष के 11 पत्तों को लेकर इसे साफ करें और फिर इस पर चंदन से श्रीराम लिखें और इसकी माला बनाकर हनुमान जी को पहनाएं। मान्यता है कि इस अचूक उपाय को करने से आर्थिक तंगी की समस्या का हल हो जाता है साथ ही सात सिर पर चढ़ा कर्ज का बोझ भी उतर जाता है।
अगर आप खूब प्रयास कर रहे है मगर फिर भी आपको कारोबार और नौकरी में उन्नति या सफलता हासिल नहीं हो रही है तो ऐसे में आप हनुमान जयंती के शुभ दिन पर हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। फिर रुद्राक्ष की माला से ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते है और भक्तों को हर काम, नौकरी व कारोबार में भी खूब तरक्की मिलती है।