दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग की है। जिसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया गया है। एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली में तीन दिन के लिए सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के कर्मचारी अब वर्क फ्रॉम होम करेंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार का ये फैसला 15 नवंबर यानी सोमवार से लागू होगा। उन्होंने कहा है कि 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। इस अवधि में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जाएगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया है कि सोमवार से एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद रहेंगे। सिर्फ वर्चुअल क्लास चलेंगी। 14-17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी का काम बंद किया जाएगा। सरकारी दफ्तरों का वर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है तो दफ्तर बंद रहेंगे। केजरीवाल ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में एडवाइजरी जारी की जाएगी कि वहां भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को वर्क फ्रॉम दिया जाए।